PCC की टीम में बिलासपुर के यूथ:14 पदाधिकारियों को प्रमोट कर बनाया गया सचिव, टिकट के दावेदारों को भी जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यकारिणी में बिलासपुर जिले के 14 कांग्रेसियों को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को प्रमोट कर PCC सचिव बनाया गया है। विधानसभा चुनाव में इन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका दिया गया है। वहीं, टिकट के दावेदारों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की टीम घोषित होने के पहले चर्चा इस बात की हो रही थी कि टीम में किस गुट के नेताओं को मौका मिलेगा और तवज्जो दिया जाएगा। साथ ही सूची आने के बाद कांग्रेस नेता उसी आधार पर चेहरों की गिनती भी कर रहे थे कि कौन किस गुट से है और किसे तवज्जो दी गई। नेता अपने समर्थकों को कार्यकारिणी में जगह दिला पाने में सफल हुए या नहीं।

0 Comments