सड़कों पर उतरे यमराज और चित्रगुप्त :कहा- रायपुर गड्‌ढों का शहर बन गया, इसमें गिरकर जान गवां रहे लोग; बचकर चलें

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अनोखा प्रदर्शन किया हैं। ये युवा मोर्चा के सदस्य यमराज और चित्रगुप्त के वेश में सदर बाजार की सड़कों पर निकल पड़े। वो वहां से गुजर रहे लोगों को गड्ढे से बचकर चलने को कहा।

खुद सड़क के गड्ढे पर उतर कर बोले ‘हमें सरकार ने टारगेट दिया है कि पूरे देश-दुनिया में जितने लोग मर रहे हैं, उतनी संख्या आपको सिर्फ रायपुर के गड्ढों में ही मिल जाएगी। अब हम आने वाले कुछ दिनों तक इसी सड़क पर रहेंगे।’ इस प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

युवा मोर्चा के सदस्यों ने सदर बाजार से लेकर कोतवाली होते हुए मालवीय रोड तक रैली निकाली। यमराज बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री शरद राठौर ने कहा कि रायपुर अब गड्ढों का शहर बन चुका है। यहां के लोग इसमें गिरकर कोमा में जा रहे है,उनकी मौत हो रही है।

यमराज और चित्रगुप्त बनकर कार्यकर्ताओं ने इस तरह गड्ढे पर उतरकर प्रदर्शन किया है।

यमराज और चित्रगुप्त बनकर कार्यकर्ताओं ने इस तरह गड्ढे पर उतरकर प्रदर्शन किया है।

उनके मुताबिक इसी वजह से आज हम यमराज और चित्रगुप्त बनकर यहां विरोध करने आए है। जिससे सरकार को हम नींद से जगा सके। इसके साथ ही हमने यहां से गुजर रहे नागरिकों को भी सावधान रहने की अपील की है। जिससे वे दुर्घटना के शिकार न हो जाए।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.