आत्मानंद स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 26 फरवरी को
मुंगेली// स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली, लोरमी और पथरिया में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 09.45 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाऊपारा, नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली और बी आर साव उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय मुंगेली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को आबंटित परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा।
0 Comments