पत्नि ने की पति की पत्थर मारकर हत्या आरोपी पत्नि गिरफ्तार 

Published by [email protected] on

Spread the love

पत्नि ने की पति की पत्थर मारकर हत्या आरोपी पत्नि गिरफ्तार

रंजीत बंजारे RJ रमझाझर न्यूज बेमेतरा घटना दिनांक – 05.05.2023 से 06.05.2023 के दरम्यिानि रात्रि में प्रार्थी रामाधार साहू पिता सूरज साहू उम्र 65 साल साकिन रौद्रा पुलिस चौकी देवरवीजा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा। घटना स्थल राधेश्याम साहू के घर पीछे बाडी वाले आम रास्ता सी.सी. रोड गली में ग्राम रौद्रा मृतक मोहन साहू पिता रामाधार साहू उम्र 40 साल साकिन रौद्रा चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा।

घटना क्रम – आज दिनांक 06.05.2023 को प्रार्थी रामाधार साहू पिता सूरज साहू उम्र 65 साल साकिन रौद्रा पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 07 बजे गांव का संतोष कोटवार ने घर आकर बताया कि तुम्हारे लडका मोहन साहू की मृत्यु हो गयी है तब जाकर देखा तो मेरा लड़का मोहन साहू, डोटू नाला के उपर गांव के राधेश्याम साहू के घर पीछे बाडी वाले आम रास्ता सी.सी. रोड गली मे पेट के बल पड़ा हुआ है और उसके सिर में चोट लगा है खून से लतपथ है काला रंग का बरमुडा पहना है। ऐसा प्रतित होता है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़का मोहन साहू के सिर में भारी वस्तु से मारकर हत्या किया है जिसकी मृत्यु हो गयी है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना एवं प्रकरण में मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित एक विशेष टीम गठित किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पत्नी संदेही राजकुमारी साहू पति मोहन साहू उम्र 25 साल से पुछताछ करने पर पता चला कि रात्री मे खाना खाने के बाद घर में वह दोनो लडाई झगडा हुये, फिर वह घर से निकलकर डोटू नाला के तरफ चला गया, फिर कुछ देर बाद, पति मोहन साहू को ढूंढने छोटू नाला तरफ गयी तो वह रात्री मे शराब पीया हुआ था. जिसे घर जाने के लिये बोली तो राधेश्याम साहू के घर पीछे बाड़ी वाले आम रास्ता सी.सी. रोड गली में इसके साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने लगा और मारने के लिये पत्थर को उठा रहा था जिसे वह धक्का दिया तो वह जमीन में गिर गया। मारपीट करने से वह आवेश में आकर उसी पत्थर को उसके सिर में पटक कर हत्या कर दिया फिर वापस अपने घर चली गयी। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी 1. राजकुमारी साहू पति मोहन साहू उम्र 25 साल साकिन रौद्रा पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.