बिलासपुर में 30 हजार घरों में नहीं आएगा पानी:दूषित पानी की वजह से की जा रही टंकियों की सफाई, 6 घंटे चलेगा काम

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

बिलासपुर में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी को देखते हुए अब नगर निगम की नींद खुल गई है। शहरवासियों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रशासन पानी टंकियों की सफाई कराने की व्यवस्था की है। इसके चलते आज करीब 30 हजार घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसमें कुदुदंड, तिलकनगर, डबरीपारा सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्ला शामिल हैं।

मानसून आने के बाद बरसात शुरू होते ही नगर निगम की अव्यवस्था की पोल खुलने लगी है। एक तरफ जहां बरसात में नाले-नालियों का निर्माण चल रहा है। दूसरी तरफ बारिश शुरू होने के बाद भी पानी टंकियों की सफाई नहीं हो पाई है, जिसके कारण लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है और डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही है। चांटीडीह और आसपास के इलाकों में डायरिया का प्रकोप बढ़ने के बाद नगर निगम प्रशासन की नींद खुली है और अब पानी टंकियों की सफाई कराने का फैसला लिया गया है।

सुबह पानी स्टोर करने निगम ने की अपील
निगम प्रशासन ने आज सुबह कुदुदंड के उच्चस्तरीय जलागार के जल प्रदाय क्षेत्र कुदुदंड, तिलकनगर, डबरीपारा, राजेंद्र नगर, सिंधी कालोनी, ओमनगर, जरहाभाठा और वेयर हाउस रोड एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के लोगों को पानी स्टोर करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यहां शाम को जल आपूर्ति बाधित रहेगा। टंकी सफाई के इस काम को पूरा करने में चार से छह घंटे का समय लगेगा। इसके चलते इन इलाकों में शाम को पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा। जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया कि इससे रहवासियों को पानी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें सुबह के समय पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है।

30 हजार घरों में नहीं आएगा पानी
कुदुदंड पानी टंकी शहर की सबसे बड़ी है। इसके बंद रहने से शहर के एक बड़े क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगा। इस टंकी से तकरीबन 30 हजार से ज्यादा घरों में पानी सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि चार महीने पहले ही यहां पानी टंकी की सफाई की गई थी। लेकिन, बारिश की वजह से फिर से टंकी की सफाई की जा रही है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.