शासकीय प्राथमिक शाला छाता के प्रधानपाठक को चेतावनी पत्र जारी
शासकीय प्राथमिक शाला छाता के प्रधानपाठक को चेतावनी पत्र जारी
मुंगेली// जिले के मुंगेली विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला छाता के प्रधानपाठक को गैर शिक्षकीय कार्य में लिप्त रहने तथा जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध भ्रामक प्रचार-प्रसार करने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है। यह चेतावनी पत्र कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है कि श्री दुर्गा प्रसाद के विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में लिप्त रहने और जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध भ्रामक प्रचार-प्रसार करने की शिकायत जनदर्शन में प्राप्त हुई थी। जिसमें कलेक्टर के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जांच में प्रधानपाठक के विरूद्ध प्राप्त शिकायत सही पाया गया। उक्त कृत्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानपाठक श्री दुर्गा प्रसाद को भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने तथा सिविल सेवा आचरण का पालन करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राहुल देव ने प्रधानपाठक श्री दुर्गा प्रसाद के जनदर्शन में प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लिया था और जांच के निर्देश दिए थे।
0 Comments