मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवम्बर से 16 नवम्बर तक 

Published by [email protected] on

Spread the love

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवम्बर से 16 नवम्बर तक
मतदाता 16 नवम्बर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति
राजनांदगांव 10 नवम्बर 2022। छत्तीसगढ़ शासन राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन 2022 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 में जिन मतदाताओं के नाम अंकित है यदि उनका नाम निकाय या पंचायत की मतदाता सूची में नहीं है तो निर्धारित प्रारूप-क एवं विलोपन हेतु प्रारूप-ग में 16 नवम्बर 2022 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। राजनांदगांव विकासखण्ड के 3 पंचायतों में 3 पंच पद, डोंगरगढ़ विकासखण्ड के 3 पंचायतों में 3 पंच पद, 2 पंचायतों में 2 सरपंच, छुरिया विकासखण्ड के 8 पंचायतों में 8 पंच पद, डोंगरगांव विकासखण्ड के 4 पंचायतों में 4 पंच पद, 1 पंचायत में 1 सरपंच का उप निर्वाचन होना है। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद पद हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.