बिलासपुर जिले में लगातार घूसखोरी का वीडियो वायरल पिछले दो-तीन महीने से होते जा रहा है अब थाना हिर्री का नया मामला ?
बिलासपुर जिले में लगातार घूसखोरी का वीडियो वायरल पिछले दो-तीन महीने से होते जा रहा है अब थाना हिर्री का नया मामला आया है जिस पर आरोपी पक्ष से मिलने आए तीन लोगों को जबरन बलपूर्वक थाने में कपड़े उतार के बैठा दिया गया जिसके बाद पैसे की मांग करना शुरू कर दिया पैसे नहीं देने से बड़ी-बड़ी धारा लगाकर जबरदस्ती जेल में डाल देंगे कह कर धमकाने लगे जिससे डरे सहमे पीड़ितों ने बदनामी से डरने और बड़ी धारा में जेल जाने से बचने के लिए डर ही डर में ₹66400 तीनो मिलकर दे डाला एक पीड़ित ने तो अपनी पत्नी से ₹20000 मंगाकर दिया है और इतना ही नहीं पुलिस वाले ने पास के ही कबाड़ी की दुकान वाले के फोन पे नंबर पर rs.30000 पीड़ित व्यक्ति से फोन पर करवा लिया और 2 लोगों के ऊपर झूठे केश भी दर्ज कर दिया सारी सच्चाई सामने आ जायेगा अगर उच्च अधिकारी थाना हिर्री के कैमरा को चेक करवाये तो, इतनी लंबी मोटी रकम वसूलने के बाद भी 2 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट का कार्यवाही किया गया है जो जबरिया लगाया गया है करके खुश हुआ पुलिस के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए जिससे आगे चलकर कोई भी इस प्रकार का गलत f.i.r. और मोटी रकम गरीबों से वसूले ना ऐसा तीन ग्रामीणों ने एक ही आएगी में शिकायत किया है
0 Comments