बिलासपुर कुमार निशांत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के बेलतरा सर्किल में वनमहोत्सव मनाया गया

Published by [email protected] on

Spread the love

11/07/2022 को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन क्षेत्र में सीड बॉल छिड़काव/ बुआई महोत्सव वनमंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के बेलतरा सर्किल में वनमहोत्सव मनाया गया ! साथ ही साथ लिमहा हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा वनकर्मचारीयों के साथ वृक्षारोपण कार्य भी किया गया !

सीड बॉल में आम,जामुन कटहल,करंज,नीम, इमली,कैथ, हर्रा,बहेड़ा ,आदि प्रजाति के बीज डालकर सीड बॉल को वन क्षेत्र के जमीन में हल्की खुदाई कर बुआई किया गया जिससे बीज अंकुरित होकर धीरे- धीरे पौधा बनकर कुछ समय मे वृक्ष का रूप ले लेगा जिससे हरियाली होगी ! वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि जब भी आप आम ,जामुन,कटहल,करंज,अमरूद या अन्य प्रजाति के बीज जब आप लोगो को मिले तो उसे नाली,सड़क,पर यु ही नही फेके बल्कि उन सभी बीज को वन क्षेत्र में या खाली भूमि में छिड़काव करें ताकि प्रकृति हरा भरा हो!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.