जिले के दो विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के टाॅपटेन में बनाई जगह 

Published by [email protected] on

Spread the love

जिले के दो विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के टापटेन में बनाई जगह

मुंगेली// स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। जिसमें कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के दो विद्यार्थियों ने टाॅपटेन में अपनी जगह बनाई है। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दशरंगपुर की छात्रा कु. मीनाक्षी साहू ने 97.50 प्रतिशत और महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक शाला झाफल की छात्रा कु. भूमिका कुलमित्र ने 97.00 प्रतिशत प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कलेक्टर राहुल देव ने टाॅपटेन में जगह बनाने वाले छात्राओं सहित जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वे निराश न हों और दुगुनी मेहनत के साथ आगे की तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। 
                           बता दें कि जिले में हाईस्कूल में 10794 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 10615 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 2811 विद्यार्थियों ने प्रथम, 3982 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 494 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10वीं बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.81 रहा। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 10057 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 9906 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई। जिसमें 2606 विद्यार्थियों ने प्रथम, 4295 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 707 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.87 रहा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.