कर्मचारी डाटा बैस तैयार करने तकनीकी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर,/राज्य विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा मतदान दलों के गठन हेतु कर्मचारी डाटा बेस तैयार करने के लिए कर्मचारी डेटा प्रविष्टि साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में साफ्टवेयर में डेटा संबंधी प्रविष्टियों के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी विभागों के तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने विभागों के नोडल अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों सेे डेटा की सही-सही प्रविष्टि करने के साथ ही प्रविष्टि कार्य 15 दिनों की समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
0 Comments