राष्ट्रीय स्तर पर छग को प्रतिनिधित्व मिलने से व्यापारियों को होगा लाभ

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी थे। चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि राष्ट्रीय मंच पर बातों को प्रभावी रूप से रखने के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी हमारे बीच मौजूद है। अब हमारी समस्याओं को त्वरित रूप से राष्ट्रीय मंच पर रखा जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन ने चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी को भी इस बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिलने से यहां लाखों को व्यापारी को निश्चित ही लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर काम करेगा। व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने व सामाजिक सुरक्षा जैसे बीमा पेंशन आदि के नीतिगत उपाय की पहचान करने के साथ-साथ सभी लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो प्रणाली से देश के सभी राज्यों में प्रक्रिया सरल कराने के लिए प्रयास करेगा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.