बिल्हा – क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ज्यादा ही लापरवाही देखा जा रहा है – लापरवाही प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ यादव या रसोईयो का, सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन बनाने के लिए लकड़ी और सब्जी नहीं दिन भर बच्चों को रहना पड़ा भूखा
बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में लगातार सरकारी स्कूलों में लापरवाही देखी जा रही है कहीं पर बाथरूम की अव्यवस्था तो कहीं पर शिक्षक नदारद अब बच्चों को खाना भी नहीं परोसा जा रहा ऐसा ही मामला फिर बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमेरिकापा के प्राथमिक शाला स्कूल में देखा जा रहा है जहां पर खाना बनाने के लिए लकड़ी और सब्जियों की व्यवस्था ही नहीं, जिसके चलते दिनभर बच्चो को भूखा रहना पड़ा, इस संदर्भ में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में खाना नहीं बनाने का कोई कारण नहीं बताया गया है और दिन भर स्कूल में भूखा रहना बताया गया , स्कूल में उपस्थित टीचर से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ यादव और इच्छा चौहान मैडम किसी कारण वश स्कूल नहीं आए थे जिसके चलते स्कूल में भोजन नहीं बनाया गया था, मध्यान भोजन का पूरी व्यवस्था प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ यादव द्वारा किया जाता है और वह अनुपस्थित थे जिसके चलते स्कूल में खाना नहीं बन पाया, वही रसोइयों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधान पाठक बलदाऊ यादव द्वारा सब्जी और लकड़ी लेकर रोज आना बताये तभी खाना बनाते हैं और 15 तारीख को प्रधान पाठक किसी कारण वश सब्जी और लकड़ी लेकर नहीं आए थे एवं उस दिन अनुपस्थित थे, जिसके चलते हमारे द्वारा मध्यान भोजन का चावल सब्जी दाल किसी भी प्रकार का बच्चों के खाने के लिए व्यवस्था नहीं किया गया था।
अब देखने वाली बात यह होगी कि बच्चों के प्रति इतनी बड़ी लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ यादव एवं खाना बनाने वाले रसोइयों के ऊपर किस प्रकार से संबंधित अधिकारी कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही लापरवाही बरतने के लिए छोड़ देते हैं।

0 Comments