मसाला की खेती कर समूह की महिलाएं प्राप्त कर रही हैं अच्छी आमदनी
पण्डोतरा की अन्नदाता महिला स्वसहायता समूह ने धनिया से कमाए 10 हजार रूपए

मुंगेली// कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत के मार्गदर्शन जिले में मसाला की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जिले के किसानों के साथ ही सामुदायिक बाड़ियों में काम करने वाले स्व सहायता समूह भी मसाले की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डोतरा में अन्नदाता महिला स्व सहायता समूह द्वारा सामुदायिक बाड़ी का कार्य किया जा रहा है। जिसमें समूह को मसाला की खेती से अच्छी आमदनी प्राप्त हुई है। समूह को सामुदायिक बाड़ी में उत्पादित धनिया बीज के विक्रय से 10 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुआ है।
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धनिया, हल्दी, मिर्च एवं मेथी की खेती के लिए जिले की जलवायु अनुकूल है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि मसालों की खेती के लिए किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत सहायता दी जा रही है। जिसमें धनिया के लिए 164 कृषकों को एवं मिर्च के लिए 112 किसानों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 20 सामुदायिक बाड़ियों में उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए भी 20 महिला स्व सहायता समूहों को लाभांवित किया गया है।
0 Comments