बैंक ऑफ बड़ौदा के 116वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित…
बीओबी नें बच्चों को उपहार सौंप कर किया प्रोत्साहित…

बैंक ऑफ बड़ौदा के 116वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित…
मंझनपुर (कौशाम्बी), उत्तरप्रदेश। संजय मिश्रा
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के 116वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की मंझनपुर शाखा प्रबंधक एवं उनके सहयोगियों द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक की उपस्थिति में मंझनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय हजरतगंज के प्रांगण में विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को उपहार वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक जीतेन्द्र चौधरी नें उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम बैंक ऑफ बड़ौदा का इतिहास एवं इसकी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए छात्रों से कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दौर में हर बच्चे को वृक्षारोपण में रुचि लेना चाहिए।
आगे कहा कि देश के हर नागरिकों का कर्तव्य है कि देश में हरियाली लाने के लिए अपनें जीवन में वृक्षारोपण के क्रियाकलाप को आत्मसात कर ले।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है, व्यक्ति समाज और देश को सकारात्मक दिशा में परिवर्तन लानें की दिशा इसी से प्राप्त होती है।
इस आयोजित गोष्ठी के उपरांत उपस्थित छात्रों को उपहार स्वरूप पेंसिल बॉक्स, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी सहित कई अन्य उपहार भी प्रदान किए गए।
इस दौरान शाखा मंझनपुर के शाखा प्रबंधक सहित अन्य स्टाफ के साथ ही बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक नवीन कुमार झा एवं उनके अन्य सहयोगी स्टाफ के अलावा विद्यालय के स्टाफ तथा छात्रों के अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे हैं।
0 Comments