फसल कटाई प्रयोग के लिए लगातार मानिटरिंग करने की आवश्यकता 

Published by [email protected] on

Spread the love
  • नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के एक वर्ष से लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

फसल कटाई प्रयोग के लिए फील्ड में जाएं सभी राजस्व अधिकारी – कलेक्टर
-फसल कटाई प्रयोग के लिए लगातार मानिटरिंग करने की आवश्यकता 
– नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के एक वर्ष से लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
– धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करें
–  नगरीय निकायों में स्लम पट्टे, नजूल पट्टे, आबादी भूमि का भूमि स्वामी को मालिकाना हक देने के कार्य में गति लाएं
– अभिलेख शुद्धता हेतु तहसीलदार को किया निर्देशित
– कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
मोहला 07 नवम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के ऐसे प्रकरण जो एक वर्ष से लंबित हैं, उनका यथाशीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोग के अंतर्गत किसानों के फसल में क्षति का आकलन करते हुए ऑनलाईन एण्ट्री करने के कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देते हुए फसल कटाई प्रयोग के लिए लगातार मानिटरिंग करते हुए ऑनलाईन सर्वे कर एण्ट्री करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार फसल कटाई प्रयोग के कार्य अपनी निगरानी में स्वयं कराएं और किसी भी एक स्थान पर फसल कटाई प्रयोग के लिए फील्ड में जरूर  जाएं। इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज का 
सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी चेक पोस्ट पर लगातार निरीक्षण करते  रहें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस पर ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के लिए मुआवजा के प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों को राशि भुगतान का कार्य समय पर हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को राशि वितरण के कार्य के संबंध में जानकारी ली। 
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने ऐसे खसरे जिनका नक्शा नहीं है, उसके लिए अभिलेख शुद्धता हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। ऑनलाईन नामांतरण के लिए पंचायतों को अधिकार प्रदाय किया गया है। इसके तहत पंचायत सचिव द्वारा ऑनलाईन नामांतरण का कार्य किया जा रहा है, इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में स्लम पट्टे, नजूल पट्टे, आबादी भूमि का भूमि स्वामी को मालिकाना हक दिया जाना है। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। ई-कोर्ट के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों को भूमि आबंटन के लिए स्थान का चिन्हांकन प्राथमिकता देते हुए करें। कलेक्टर ने पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में उपनिर्वाचन की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी, डिजिटल हस्ताक्षर, आबादी एवं घास भूमि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आरके आचला, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र साहू, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.