ACCU बिलासपुर एवं थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम ने तेलसरा हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा, टंगिया, लाठी किया जप्त

Published by manharan banjare on

Spread the love

चकरभाठा – आरोपीगण-
1 राजा यादव पिता भरथु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी तेलसरा चकरभाठा

2 फेकू यादव पिता भरथु यादव उम्र 34 वर्ष निवासी तेलसरा

3 शनि यादव पिता जलेश्वर उम्र 24 वर्ष निवासी नारियल कोठी बिलासपुर

दिनांक 16/9/2022 की रात्रि संदीप सिंह ठाकुर निवासी तेलसरा की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दिए जाने पर

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जयसवाल के साथ चकरभाठा पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के पर्यवेक्षण में विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया था ।

घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, आसपास के लोगों के बयान व मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक संदीप द्वारा आरोपी फेकू यादव, राजा यादव की माता से गाली गलौज कर घर से निकालना तथा आरोपी राजा यादव की पत्नी पर गलत निगाह रखने से धारदार हथियार से हत्या होना पाया गया था। आरोपी घटना के बाद अलग-अलग स्थानों पर छुप गए थे ।

प्राथमिक विवेचना से क्रमवार संदेही लिस्ट तैयार कर ACCU बिलासपुर और थाना चकरभाटा पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर रेड कार्यवाही कर तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ से आरोपी जल्द ही टूट गए और आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कराया है। आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

चकरभाठा – आरोपीगण- 1 राजा यादव पिता भरथु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी तेलसरा चकरभाठा 2 फेकू यादव पिता भरथु यादव उम्र 34 वर्ष निवासी तेलसरा 3 शनि यादव पिता जलेश्वर उम्र 24 वर्ष निवासी नारियल कोठी बिलासपुर दिनांक 16/9/2022 की रात्रि संदीप सिंह ठाकुर निवासी तेलसरा की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दिए जाने पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जयसवाल के साथ चकरभाठा पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के पर्यवेक्षण में विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया था । घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, आसपास के लोगों के बयान व मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक संदीप द्वारा आरोपी फेकू यादव, राजा यादव की माता से गाली गलौज कर घर से निकालना तथा आरोपी राजा यादव की पत्नी पर गलत निगाह रखने से धारदार हथियार से हत्या होना पाया गया था। आरोपी घटना के बाद अलग-अलग स्थानों पर छुप गए थे । प्राथमिक विवेचना से क्रमवार संदेही लिस्ट तैयार कर ACCU बिलासपुर और थाना चकरभाटा पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर रेड कार्यवाही कर तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ से आरोपी जल्द ही टूट गए और आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कराया है। आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

कार्यवाही में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक आतिश पारीक प्रभाकर सिंह, सिद्धार्थ पांडे, आरक्षक मिथिलेश साहू, संजय विश्वास, चंद्रकांत निर्मलकर, योगेंद्र खूंटे, हरीश यादव, अर्जुन जांगड़े, त्रिलोक सिंह, सुभद्रा, ACCU से उप निरीक्षक अजय वारे, आरक्षक नवीन एक्का, सतीश भारद्वाज, दीपक उपाध्याय, निखिल जाधव, सरफराज खान, गोविंद शर्मा, प्रशांत छत्री का योगदान रहा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.