समय-सीमा में लंबित प्रकरणों के निराकृत नहीं होने पर कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार 

Published by [email protected] on

Spread the love

समय-सीमा में लंबित प्रकरणों के निराकृत नहीं होने पर कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार 

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेली //  कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही ब्लाॅक स्तर पर आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को ब्लाक मुख्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी विभागों के ब्लॉक स्तर अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर निराकरण करना है। उन्होंने सभी एसडीएम को यथाशीघ्र तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
                     कलेक्टर ने खरीफ वर्ष 2023-24 में धान के बदले अन्य फसल लेने वाले कृषकों के संबंध में जानकारी ली और अधिक से अधिक कृषकों को अन्य फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने वन अधिकार पट्टा वितरण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक वन अधिकार पट्टा वितरण के प्रकरण नियमानुसार स्वीकृत करें। उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी रीपा में आजीविका मूलक गतिविधि सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।

Y


                      कलेक्टर ने जिले के सभी गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि क्रय किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट कंवर्जेंस का प्रतिशत बढ़ाएं तथा वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में बढ़ोत्तरी लाएं। उन्होंने शासन द्वारा आमजनों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने हेतु संचालित श्री धनवंतरी योजना की समीक्षा की और जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को विभागीय आवश्यकतानुसार सभी सामाग्री सी मार्ट से क्रय करने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर करें त्वरित अमल

             कलेक्टर ने कहा कि समय-समय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिले प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं पर त्वरित अमल करें। उन्होंने जरहागांव को नगर पंचायत बनाने व इसी सत्र में वहां महाविद्यालय प्रांरभ करने के साथ ही लोरमी विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं का कौशल प्रशिक्षण, ग्रामों में कोटवार व पटेल की नियुक्ति, जिला सहकारी बैंक के खाता धारकों को एटीएम कार्ड वितरण, सहकारी समितियों में खाद-बीज का भंडारण आदि के संबंध में जानकारी ली। 

आधार कार्ड अपडेशन के दौरान अतिरिक्त शुल्क लेने वालों पर होगी कार्यवाही 

       कलेक्टर ने जिले में आधार कार्ड अपडेशन के दौरान आमजनों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि लेने के मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित एसडीएम को आधार सेवा केन्द्र का निरीक्षण करने और शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां जमीन की समस्या आ रही हो, संबंधित एसडीएम को बताएं। जिले में जल जीवन मिशन का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होना चाहिए। 

विभिन्न विभागों में जिला स्तरीय भर्ती प्रक्रिया की ली जानकारी

                 कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों में जिला स्तरीय रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी ली और शासन के नियमानुसार सभी रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए पथरिया, सरगांव, लालपुर थाना, लोरमी में भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नवीन शिक्षा सत्र में शाला प्रवेशोत्सव हेतु तैयारी के संबंध में जानकारी ली और कहा कि स्कूलों में साफ सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुविभागों के एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.