स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों पर स्वास्थ्य सूचकांक में राज्य स्तर पर मुंगेली जिला को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कलेक्टर ने दी बधाई
जीवनदीप के कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली // आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री राहुल देव की अध्यक्षता में कल 15 फरवरी को जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप के कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान एजेण्डा मातृ-शिशु अस्पताल में बोर खनन, वाशिंग एवं ड्रायर मशीन क्रय, नेत्र चिकित्सालय में सीढ़ी, मातृ शिशु अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय के ट्रामा विभाग में वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर की भर्ती और इटीपी के मरम्मत के संबंध चर्चा करते हुए अति आवश्यक कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस हेतु सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों पर राज्य स्तर पर जारी माह अप्रैल से दिसंबर 2022 तक स्वास्थ्य सूचकांक के स्कोर के आधार पर मुंगेली जिला को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी। कलेक्टर ने आगे भी इसी तरह गंभीरतापूर्वक कार्य करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय से अंधत्व निवारण के लिए लोगों को जागरूक करने एकाइन एसोशियन आफ कम्युनिटी आप्थाल्मालाजी द्वारा चलाई जा रही दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, विशेषज्ञ चिकित्सक सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
0 Comments