मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया 

Published by [email protected] on

Spread the love

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दी जाएगी प्रति मृत सदस्य चार-चार लाख रूपए की मुआवजा राशि
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा गांव में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। ग्राम टिमरलगा में कार अनियंत्रित होकर बंद पड़ी खदान, जिसमें लगभग 20 से 25 फीट पानी भरा था, गिरने से यह दु:खद घटना घटी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और इस घटना में परिवार की घायल बेटी को अच्छी से अच्छी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैैं। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत इस घटना में मृत प्रति सदस्य चार-चार लाख रूपए की मुआवजा राशि मृतकों के परिजनों को दी जाएगी।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.