शिक्षा की नींव मजबूत करता भरोसे का बजट 

Published by [email protected] on

Spread the love

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा 11 नये महाविद्यालय खोलने की घोषणा

कॉलेज की मंजूरी मिलने से युवाओं में खुशी की लहर


बिलासपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 प्रस्तुत किया गया। बजट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किसान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, युवाओं सहित सभी वर्गाें को सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं को बेहतर शिक्षा की बड़ी सौगात देते हुए 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है, जिसमें बिलासपुर जिला भी शामिल है। बिल्हा ब्लॉक के अकलतरी में नया कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र का माहौल खुशनुमा हो गया है। अकलतरी के विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। वे कहते है कि अब उन्हें बिलासपुर जाने की आवश्यकता नहीं है। अपने ही क्षेत्र में कॉलेज खुल जाने से उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी। छात्रों ने इसे छात्र हित में लिया गया हितकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर जाकर पढ़ने से आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। अकलतरी में ही कॉलेज खोले जाने से ग्रामीण युवाओं को काफी फायदा होगा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.