कोटा पुलिस द्वारा एयरटेल टावर का लोहे का एंगल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
दिनांक घटना 28.07.2022 प्रातः 3:30 लगभग
रिपोर्ट दिनांक 28.07.2022
आरोपी – रितेश उर्फ सोनू श्रीवास पिता गणेश श्रीवास उम्र 28 साल साकिन टांडा थाना कोटा जिला बिलासपुर
जप्त संपत्ति- 17 नग एंगल कीमती 15000 रुपए एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।
दिनांक घटना 28.07.2022 प्रातः 3:30 लगभग रिपोर्ट दिनांक 28.07.2022 आरोपी – रितेश उर्फ सोनू श्रीवास पिता गणेश श्रीवास उम्र 28 साल साकिन टांडा थाना कोटा जिला बिलासपुर जप्त संपत्ति- 17 नग एंगल कीमती 15000 रुपए एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल। विवरण – दिनांक 28.07.22 के प्रातः 10: 50 बजे प्रार्थी लीलाराम राजपूत ग्राम झाफल थाना लोरमी, जिला मुंगेली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम टांडा में प्रमोद श्रीवास के कोठार में लगे एयरटेल टावर का लोहे का एंगल 17 नग कीमती ₹15000 चोरी हो गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही आरोपी रितेश उर्फ सोनू श्रीवास को पूछताछ किया गया जिसने अपराध कबूल करते हुए 17 नग टावर लोहे का एंगल कीमती ₹15000 पेश करने पर तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती ₹20000 जुमला 35000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। कोटा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी रितेश उर्फ सोनू श्रीवास उम्र 28 साल ग्राम टांडा थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

0 Comments