बिल्हा पुलिस के द्वारा घर में घुस कर छेडछाड करने वाले आरोपी को चंद घंटो में किया गया गिरफ्तार

Published by manharan banjare on

Spread the love

आरोपी। – आशीष ध्रुव पिता अर्जून ध्रुव उम्र 31 साल निवासी पौंसरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.

आरोपी। – आशीष ध्रुव पिता अर्जून ध्रुव उम्र 31 साल निवासी पौंसरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. पीडिता दिनांक 26-07-2022 को अपने सास व अपने तीन छोटे बच्चे के साथ घर पर थी, पीडिता का पति रोज की तरह सुबह लोकल ट्रासपोर्ट चकरभाठा चले गये एवं वहा से रायपुर रोड कि तरफ चले गये थे दिनांक 26-07-2022 को पीडिता और उसके परिवार वाले रात करीब 8.00 बजे खाना खा कर पीडिता अपने तीनो बच्चो के साथ सोने चली गयी सास हाल में सो गई मुख्य दरवाजा को अंदर से बंद कर दिये थे रात्रि करीब 10ः00 बजे मुझे कोई मेरे उपर चढ कर पकडा था तब मेरी नींद खुली तो देखी आशीष ध्रुव ने बुरी नियत से मेरे पहने हुए साडी पेटिकोट को उठा कर मुझे दबोच लिया था आशीष ध्रुव मुझे बुरी नीयत से बेईज्जती करना चाहा तब मैं उसे झटक दिया तब चिल्लाई फिर मेरी सास कमरे में आई तो आशीष वहां से दीवार को फांदकर भाग गया पीडिता के रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 354, 354(क), 452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी की पता साजी हेतु श्रीमान् उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा शुश्री गरिमा द्ववेदी(अति.पु.अ.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने ततकाल टीम गठित किया गया, आरोपी की पता साजी किया जा रहा था जो अपने गांव में छिपा हुआ था जिसे बिल्हा पुलिस टीम जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.