जल जीवन मिशन के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें – अधीक्षण अभियंता
जल जीवन मिशन के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें – अधीक्षण अभियंता श्री गेंदले
मुंगेली// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता श्री आर. के. गेंदले ने आज जिले के प्रवास के दौरान डिवीजन कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्रामवार सोलर और रेट्रोफिटिंग के निर्माण कार्यों की जानकारी ली और ठेकेदार व अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने एवं समय-सीमा में प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने हेतु विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आई. पी. मंडावी, एसडीओ श्री एस. पी. सोनवानी, जिला समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित थे।
0 Comments