लोरमी में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
लोरमी में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
जनता ने दिल्ली और पंजाब को बदला, छत्तीसगढ़ को बदलने के लिए खुद लड़नी पड़ेगी लोगों को अपनी लड़ाई: मनभजन साहेब टंडन, जिला सचिव , आप

अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के लिए खुद लड़नी पड़ेगी छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ाई: वीणा मारकंडे, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, आप
बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का कांग्रेस ने तोड़ दिया रिकॉर्ड: कमलेश जायसवाल, जिला कोष अध्यक्ष , आप
प्रदेश में हो गया बदलाव का आगाज, विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सत्ता से करेगी बाहर: चंद्र कुमार कश्यप , जिला इवेंट प्रभारी, आप
लोरमी, 24 जुलाई 2023
आम आदमी पार्टी विधानसभा लोरमी में गैरी बेरिंग पंजाब विधायक एवं सह प्रभारी छत्तीसगढ़ द्वारा बदवाल यात्रा आयोजित की गई है। मनभजन साहेब टंडन जिला सचिव ने एक बयान में बताया कि आज, सोमवार को प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग जी लोरमी में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रह ।
‘बदलाव यात्रा’ को लेकर प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस-बीजेपी ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है। बीजेपी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। बीजेपी से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा कि अब हर शहर में, छत्तीसगढ़ के हर छोटी-छोटी बाजार में इस तरह के बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। आखिर इस बदलाव यात्रा की जरूरत क्यों है? झाड़ू चलाओ देश बचाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मौका दिया। लेकिन भाजपा हो चाहे कांग्रेस सत्ता में जो लोग आए, वह तो अमीर हुए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता वैसे ही घिसती रही और पिसती रही।
गैरी ने कहा, दिल्ली को दिल्ली के लोगों और पंजाब को पंजाब के लोगों ने बदला है। अब अगर छत्तीसगढ़ को बदलना है, तो छत्तीसगढ़ के बदलने की लड़ाई छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ना पड़ेगा। अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए लड़ना पड़ेगा। नौजवानों को अपने रोजगार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए उसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
आम आदमी पार्टी की इस बदलाव यात्रा में प्रदेश एवं जिला के भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित यादव जी लोकसभा सचिव बिलासपुर, जसबीर सिंह जी प्रदेश कोषाध्यक्ष, संतोष मेश्राम जी प्रदेश सह सचिव एससी प्रकोष्ठ, अनुभा शर्मा जी प्रदेश सहसचिव, रेखा भंडारी ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अरुण नायर यूथ प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष दीपक पात्रे, जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ अनिल प्रबल, जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार सेवा,एवं ब्लॉक अध्यक्ष गणों में सुरेंद्र बघेल , घनश्याम कश्यप, मै ललिता जयसवाल, दिनेश बंजारे, संतोष जयसवाल, और सभी सक्रिय कार्यकर्ता वरिष्ठ एवं वर्तमान सरकार प्रभारी और लोरमी के,बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे,सभी गणमान्य लोग मौजूद थे
यह पदयात्रा जिला सचिव मनभजन साहब टंडन जी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया है ।
इस आशय की जानकारी हरीश कुमार सेवा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है
0 Comments