दिव्यांगता प्रमाण पत्र के वितरण में लाएं तेजी-कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम राजस्व अभिलेखों के नियमित अपडेशन के निर्देश 

Published by [email protected] on

Spread the love

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के वितरण में लाएं तेजी-कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम
राजस्व अभिलेखों के नियमित अपडेशन के निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।  
      कलेक्टर डॉ.आलम ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आवेदन पर तेजी से कार्यवाही कर आवेदकों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांगजन शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकें तथा उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार व सहायक उपकरण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सके। जनदर्शन में राजस्व अभिलेख में रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने को लेकर सारंगढ़ की श्रीमती रामबाई ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर डॉ.आलम ने तहसीलदार सारंगढ़ को तत्काल मामले की जांच कर रिकॉर्ड अपडेट करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों का नियमित रुप से अपडेशन सुनिश्चित किया जाना राजस्व अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार शामिलात खाते सभी खातेदारों की अनुमति के बिना गत वर्ष धान बेचने की शिकायत भी एक आवेदक ने किया। कलेक्टर डॉ.आलम ने तहसीलदार सारंगढ़ को तत्काल इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.