समाज सेविका श्रीमती कल्पना वर्मा अपने सामाजिक सेवा भाव के लिए न केवल लखनऊ में बल्कि देश में अपना पहचान बनाया है | 

Published by [email protected] on

Spread the love

समाज सेविका श्रीमती कल्पना वर्मा अपने सामाजिक सेवा भाव के लिए न केवल लखनऊ में बल्कि देश में अपना पहचान बनाया है | उनके द्वारा लगातार सामाजिक उन्नति और आम आदमी की मदद की भावना से सहयोग किया जा रहा है | अभी हाल ही में श्रीमती कल्पना वर्मा पत्नी अजय शंकर वर्मा निवासी 496/11 KHA छोटा चाँद गंज पजावा द्वारा स्वयं सेवी संस्था संत श्री सोमवारी महाराज सेवा संस्थान के माध्यम से बैंकुठधाम लखनऊ के लिए 1000 किलो लकड़ी का दान दिया गया था |

 

अब पुनः उनके द्वारा बैकुंठधाम लखनऊ के लिए 25 ब्रांडेड कुर्सियां और 500 पानी का बोतल दान के रूप में दिया गया है | उनका कहना है की इस गर्मी के मौसम में जो भी लोग अपने परिजनों के वियोग में अंतिम क्रिया करने आते है उन्हें और साथ आने वाले लोगों को सहूलियत के लिए लगातार कुछ न कुछ सामाजिकता की भावना से प्रेरित होकर वो कर रही है | तथा उनका प्रयास है की गरीबों और जरुरतमंदों की वो मदद कर सकें |

 

आज जहाँ लोग आत्म-केन्द्रित हो गए है किसी के दुःखों से किसी को कोई लेना देना नहीं है ऐसे में समाज सेविका श्रीमती कल्पना वर्मा द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया जाना न केवल सराहनीय है बल्कि अन्य लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत है |


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.