मेडिकल कॉलेज की धीमी चाल:एक साल में ढांचा भी पूरा नहीं, ऐसे ही चलता रहा तो तय समय पूरा होना मुश्किल

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

झुंझुनूं के समसपुर गांव में बन रही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुए एक साल होने पर है, लेकिन अभी तक ढांचा ही नहीं खड़ा हुआ है। जबकि कार्यदायी संस्था को मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने का टारगेट दिया गया है, लेकिन जिस धीमी गति से कॉलेज का निर्माण हो रहा उसे देखते तय समय पर कार्य को पूरा करना चुनौती बना हुआ है।

मार्च में पूरा होना है कार्य

जिले में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली तो जिलेवासियों को एक उम्मीद बंधी थी कि झुंझुनूं में भी जल्द ही इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल जाएगी। लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता के कारण लंबे वक्त तक बजट नहीं मिला, फिर काम देरी से शुरू हुआ और अब जिस गति से कॉलेज का निर्माण कार्य हो रहा उसे देखते हुए लगा रहा है कि जिलेवासियों को मेडिकल सुविधा का इंतजार लंबा होने वाला है।

बीडीके में बन रहा अस्पताल भवन

राजकीय बीडीके अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का निर्माण कार्य चालू है। अस्पताल 170 बैड का अस्पताल जी प्लस-3 का है। अस्पताल के निर्माण पर 84.54 करोड़ रुपए बजट प्रस्तावित है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो समय के अनुसार बजट को बढ़ाया जा सकता है। आरएसआरडीसी की ओर से जयपुर की एक फर्म इस अस्पताल का निर्माण कर रही है। अस्पताल का निर्माण अप्रैल 2024 को पूरा करना होगा

कार्य शुरू हुआ-जुलाई 2022

कार्य पूरा होगा-मार्च 2024

यूं होगा कार्य

प्रथम फेज- 141.22 करोड़ रुपए

द्वितीय फेज-100 करोड़ रुपए

पहले फेज में क्या-क्या बनेगा

एकेडिमक ब्लॉक (जी 3)

बोयज व गर्ल्स होस्टल (जी 7)

होस्टल मेस (जी 1), प्रिंसिपल रेजिडेंस (जी 1), टीचिंग स्टाफ क्वार्टर (जी 4), नोन टीचिंग स्टाफ (जी 2), इंडोर स्पोर्ट्स ब्लॉक (जी)

ओपन एयर व लेक्चर थिएटर, -ऑटोप्सी ब्लॉक, -रेजिडेंट होस्पिटल

अस्पताल भवन -80 करोड़ रुपए


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.