हत्या के नियत से प्राणघातक हमला करने वाला सिरगिट्टी पुलिस के गिरफ्त मे, घर के सामने गाली गलौच देने से मना करना बना विवाद का कारण
बिलासपुर – प्रकरण के आरोपियों को तत्काल लिया गया हिरासत में।
आरोपियों के कब्जे से 01 नग लोहे का तलवार किया गया जप्त।
आरोपियों के विरूध्द पृथक से आम्र्स एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही।
आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
नाम आरोपीगण- 1. आकाश बघेल पिता चमन बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. दीपक उर्फ शिब्बू बघेल पिता चमन बघेल उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.गमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया चांदनी मिरी पति ब्रिजेश् मिरी निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक 27.06.2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27.06.2022 के रात्रि 03.00 बजे मोहल्ला का आकाश बघेल, शिब्बू बघेल प्रार्थीया के घर के पास आकर मां बहन की गंदी गंदी गालियाॅ दे रहा था प्रार्थीया के पति ब्रजेश मिरी द्वारा मना करने पर शिब्बू बघेल तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर अपने हाथ मे रखे तलवार से ब्रिजेश मिरी के सिर, दाहिना हाथ के भुजा एवं बाया हाथ के उंगली मे घातक चोट पहुॅचाकर तलवार का भय दिखाकर वहाॅ से भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी आकाश बघेल व दीपक बघेल घटना कारित कर फरार होकर अन्यत्र स्थान पर लुक छिप रहा था जिसे मुखीबर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर तिफरा सब्जी मण्डी के पास घेराबंदी कर आरोपी आकाश बघेल एंव दीपक बघेल को पकडकर थाना लाया गया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन मे प्रार्थी के साथ हत्या करने के नियत से लोहे का तलवार से हमला कर चोट पहुॅचाना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा घटनास्थल मे प्रयुक्त किये गये धारदार लोहे का तलवार जप्त कर दोनो आरोपियों को दिनांक 28.06.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर पृथक से आम्र्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

0 Comments