हत्या के नियत से प्राणघातक हमला करने वाले सिरगिट्टी पुलिस के गिरफ्त मे
आरोपियों के कब्जे से 01 नग बटनदार चाकू किया गया जप्त।
आरोपियों के विरूध्द पृथक से आम्र्स एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही।
आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
आरोपी- 1. अमन साहू पिता जगदीश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी हरदीकला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. मनीष साहू पिता रमाशंकर साहू उम्र 21 वर्ष निवासी हरदीकला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
3. सत्तु साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 18 वर्ष निवासी हरदीकला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
प्रार्थी करण ध्रुव पिता अशोक धु्व उम्र 21 वर्ष निवासी हरदीकला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का दिनांक 13.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.08.2022 के दरम्यानी रात्रि मे गांव के डबरापारा चैक हर प्रसाद साहू के कपडा दुकान के पास प्रार्थी, प्रदीप साहू, अरूण साहू, रतन साहू लोग बैठे थे उसी समय गांव का अमन साहू, मनीष साहू, सत्तू साहू लोग आये और मां बहन की गंदी गंदी गालियाॅ दे रहे थे प्रदीप साहू गाली देने से मना किया तो तुम मना करने वाले कौन होते हो, हम गुण्डे है हमारे साथ लगोगे तो जान से मार देगें धमकी देते हुये हाथ झापड से मारने लगा जिसे उसके घर मे आये मेहमान लक्ष्मण साहू बीच बचाव करने लगा तो अमन साहू ने हत्या करने के नियत से सिर मे मारा जिससे लक्ष्मण साहू को गंभीर चोटें आयी है एवं मै बीच बचाव करने गया तो अमन साहू दांत से मेरे बाॅये कान को काटकर अलग कर दिया जिससे कान कट गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आहत् लक्ष्मण साहू के मुलाहिजा रिपोर्ट पर डाॅक्टर साहब द्वारा गंभीर चोट लेख कर आहत् का समय पर ईलाज नही होने से मृत्यु होना लेख किये जाने पर प्रकरण मे धारा 307, 324 भादवि जोडी गयी है। प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाये गये मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर बस स्टैण्ड तिफरा से आरोपियों को पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी व आहत् के साथ अपने साथियों से मिलकर हत्या करने के नियत से मारपीट कर बटनदार चाकू से गंभीर चोट पहुॅचाना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से बटनदार चाकू जप्त कर आरोपियों को दिनांक 24.08.2022
को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी जाकर आरोपियों के विरूध्द पृथक से आम्र्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि अनिल दुबे, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।आरोपियों के कब्जे से 01 नग बटनदार चाकू किया गया जप्त।

0 Comments