धसान नदी में जल स्तर बढ़ने से लहचूरा डैम के सात फाटक खोले, 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

सागर टीकमगढ़ जिले में हो रही बारिश के चलते धसान नदी में पानी बढ़ने से धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने से टीकमगढ़ जिले में स्थित सुजारा बांध के चार गेट गुरुवार सुबह 8 बजे खोल कर 20,000 क्यूसेक पानी डिचार्ज किया, जिससे धसान नदी का जल बढ़ गया है।

हरपालपुर के सटे एमपी यूपी सीमा पर स्थित चौधरी चरण सिंह बांध ( लहचूरा बांध) के सात गेट तीन-फीट ऊंचाई के खोल कर 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बांधों से पानी छोड़ने के चलते नदी के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है। लहचूरा बांध के बीच धसान नदी के किनारे स्थित गांवों में भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लहचूरा बांध पर पदस्थ कर्मचारी ने बताया कि लहचूरा बांध के सात गेट खोलकर पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। 700 क्यूसेक पानी अर्जुन फीडर और 200 क्यूसेक नहर में छोड़कर खरीफ फसलों के लिए सिंचाई सुविधा दी है। नदी में बाढ़ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है। लहचुरा बांध से गेट खोलने की स्थिति में धसान नदी किनारे बसे गांवों के निवासियों, चरवाहों व मछुआरों को अलर्ट जारी किया है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.