मुंगेली में साइबेरियन पक्षियों ने बनाया डेरा देखिए कहां?
विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षी विगत कई दशकों से मुंगेली जिलेके पथरिया समीप पंडियाइन गांव में हर साल की तरहां इस साल भी आए प्रंतु इस वर्ष इन मेहमान साइबेरियन पक्षी का आगमन अपने समय पर ही मानसून के आरम्भ मेंही हुआ पर इस वर्ष बहुत कम संख्यामे ही यह पक्षी गांव में आई वर्ना पूरे गांव के हर छोटे बड़े पेड़ इनकी बसाहट से मेलेकी तरह सजा रहता था पूरे गांव में कोईभी ऐसा पेड़ नहीं जिसमें इनका बसेरा नाहो ऐसा नहीं होता था प्रंतु इस वर्ष इनके बहुत कम संख्या में आने से गांव में काफी उदासी नजर आरही है यह बरसात के आरम्भ से आकर अंडे बच्चे और उड़ना सिखाकर बरसात के खतम होते ही अपने देश वापस चले जाते हैं।
0 Comments