मुंगेली में साइबेरियन पक्षियों ने बनाया डेरा देखिए कहां?

Published by [email protected] on

Spread the love

विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षी विगत कई दशकों से मुंगेली जिलेके पथरिया समीप पंडियाइन गांव में हर साल की तरहां इस साल भी आए प्रंतु इस वर्ष इन मेहमान साइबेरियन पक्षी का आगमन अपने समय पर ही मानसून के आरम्भ मेंही हुआ पर इस वर्ष बहुत कम संख्यामे ही यह पक्षी गांव में आई वर्ना पूरे गांव के हर छोटे बड़े पेड़ इनकी बसाहट से मेलेकी तरह सजा रहता था पूरे गांव में कोईभी ऐसा पेड़ नहीं जिसमें इनका बसेरा नाहो ऐसा नहीं होता था प्रंतु इस वर्ष इनके बहुत कम संख्या में आने से गांव में काफी उदासी नजर आरही है यह बरसात के आरम्भ से आकर अंडे बच्चे और उड़ना सिखाकर बरसात के खतम होते ही अपने देश वापस चले जाते हैं।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.