अंतर्जातीय विवाह योजना: धर्म संबंधी सर्टिफिकेट के सत्यापन हेतु एसडीएम अधिकृत
मुंगेली// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव ने अंतर्जातीय विवाह योजना में धर्म संबंधी सर्टिफिकेट का सत्यापन करने के लिए क्षेत्रीय एसडीएम को अधिकृत किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना नियम 1978 (यथा संशोधित 2019) के नियम 4(पपप) की कण्डिका (1) में संलग्न अनुलग्न/एनेक्सर-1 प्रतिस्थापित किया गया है।
0 Comments