सतनामी समाज का गिरौदपुरी महोत्सव कि मांग फिर रही अधूरी 

Published by [email protected] on

Spread the love

सतनामी समाज का गिरौदपुरी महोत्सव कि मांग फिर रही अधूरी

यही नहीं 2023-24 के बजट में सिधा सतनामी समाज को ही भूल गए, ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज रहते ही नहीं*

गिरौदपुरी महोत्सव पिछले कई सालों से मांग हो रही है लेकिन बजट में सतनामी समाज को ही बाहर कर दिया।

1) कौशल्या महोत्सव के लिए 10 करोड़
2) अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के लिए 12 करोड़
3) राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़
4) सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़
5) भोरमदेव मंदिर के समीप आदिवासी संग्रहालय के लिए 3 करोड़
6) राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए 20 करोड़ 73 लाख

सतनामी कि किसी भी मांग को बजट में नहीं लिया गया है


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.