सतनामी समाज का गिरौदपुरी महोत्सव कि मांग फिर रही अधूरी
सतनामी समाज का गिरौदपुरी महोत्सव कि मांग फिर रही अधूरी
यही नहीं 2023-24 के बजट में सिधा सतनामी समाज को ही भूल गए, ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज रहते ही नहीं*

गिरौदपुरी महोत्सव पिछले कई सालों से मांग हो रही है लेकिन बजट में सतनामी समाज को ही बाहर कर दिया।
1) कौशल्या महोत्सव के लिए 10 करोड़
2) अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के लिए 12 करोड़
3) राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़
4) सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़
5) भोरमदेव मंदिर के समीप आदिवासी संग्रहालय के लिए 3 करोड़
6) राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए 20 करोड़ 73 लाख
सतनामी कि किसी भी मांग को बजट में नहीं लिया गया है
0 Comments