सीएससी स्थापना दिवस के अवसर पर सरगांव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को किया गया सम्मानित

Published by manharan banjare on

Spread the love

भारत सरकार की ई गवर्निंग बॉडी कॉमन सर्विस सेंटर के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 16 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित रेड क्रॉस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रायपुर कलेक्टर माननीय डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि मित्तल जी, कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन जी, जनरल मैनेजर श्री जय नारायण पटेल जी के गरिमामयी उपस्थिति में सीएससी के माध्यम से लोककल्याणकारी कार्य में अग्रणी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वीएलई साथियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित पहले किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सरगांव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, जिला मुंगेली को भी सम्मान प्रदान किया गया जो छोटे छोटे किसानों को संगठित कर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है साथ ही शासकीय उचित मूल्य पर किसानों को खाद,उर्वरक, कीट नाशक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है. एफपीओ के डायरेक्टर तथा कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक परमानंद साहू को केंद्र तथा राज्य सरकार की शासकीय योजनाओं को घर घर पहुँचाने तथा हितग्राहियों को लाभ दिलाने के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी ने प्रशस्ति प्रत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया. इस सम्मान के परमानंद साहू ने सीएससी राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन सर, जनरल मैनेजर श्री जय नारायण पटेल सर, जिला प्रबंधक श्री राहुल सोनी सर एवं अंकित सिंह राजपूत सर तथा अपने एफपीओ के साथियो के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया की भविष्य में सीएससी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को पंक्ति के अंतिम बिंदु में बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करेंगे और भारत देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.