सारंगढ़ शासकीय लोचन प्रसाद पांडे खेल मैदान में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सारंगढ़ पुलिस को मिली सफलता..थाना सारंगढ़ को दिनांक 14.08.2022मृतिका की पहचान कमलेश्वरी आदित्य पति डिगेश्वर आदित्य सा० अडभार, चौकीअडभार थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 का होना पाया गया।सारंगढ़
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सारंगढ़ पुलिस को मिली सफलता..थाना सारंगढ़ को दिनांक 14.08.2022 को सतीश चंद बनज चपरासी शा.लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज सारंगढ़ से सूचना मिला कि शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज सारंगढ़ के पीछे खेल मैदान के पास सिमेंट के बिजली खभा अज्ञात महिला उम्र करीबन 30-32 वर्ष का काला रंग के बड़ के रस्सी से फासी लगा शव मृत हालत में मिला है कि सूचना पाकर घटना स्थल शव का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम कराया गया। डाक्टर की टीम द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाकर हत्या करना लेख किये है। प्रकरण में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल रायगढ़ की मदद से अज्ञात मृतिका के संबंध में इलेक्ट्रानिक मिडिया व प्रिंट मिडिया तथा वाट्सऐप के माध्यम से फोटो को प्रसारित किया गया था अज्ञात मृतिका एवं आरोपी की पता तलाश हेतु थाना स्टाफ के टीम बनाकर लगातार प्रयास किये पतासाजी के दौरान मृतिका की पहचान कमलेश्वरी आदित्य पति डिगेश्वर आदित्य सा० अडभार, चौकी




अडभार थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 का होना पाया गया। मृतिका के परिजनों को तलब कर पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया जो बताये कि मृतिका कमलेश्वरी आदित्य शादी होकर अडमार गई थी। दिनांक 11.08.2022 रक्षाबंधन के दिन अपने पति डिगेश्वर आदित्य के साथ अपने मायके खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा आई थी वह किसी लड़के से मोबाईल से बात करती थी इसी बात को लेकर दिनांक 13.08,2022 को मृतिका व उसके पति के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। रात करीबन 11.30 बजे उसका पति डिगेश्वर आदित्य मृतिका को मायके में छोड़कर अपना 03 वर्ष का बच्चा आदि को लेकर अपने जीजा विजय आदित्य के घर रात्रि में चला गया। इसी दौरान आरोपी संदीप आदित्य उर्फ सुशांत उर्फ अंशु आदित्य सा० किकिरदा थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा खरौद आकर अपने मोटर सायकल में मृतिका कमलेश्वरी कटकवार को बैठाकर कोसीर होते हुये सारंगढ़ शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ खेल ग्राउण्ड पहुंच गये मृतिका कमलेश्वरी उर्फ स्वीटी, आरोपी सदीप आदित्य को अपने साथ उडीसा ले चलो बोलती थी. आरोपी बोलता था कि मैं रायपुर ले जाउंगा उड़ीसा में मेरा कोई नहीं है, बार-बार मृतिका द्वारा जिद करने पर दोनो के बीच काफी बहस एवं मारपीट हुई। मृतिका बोली कि जब मुझे अपने साथ उड़ीसा नहीं ले जा सकते तब मुझे मेरे मायके खरीद से क्यों लाये हो बोलकर मृतिका आरोपी संदीप के गाल पर दो झापड मारी जिससे आरोपी संदीप भी मृतिका के गाल में दो झापड़ मारा जिससे मृतिका जमीन पर गिर गई, आरोपी अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखे काला रंग का रगड़ के रस्सी को निकाल कर मृतिका कमलश्वरी के गले में फंदा बनाकर रस्सी के एक छोर को पैर में दबाकर दोनो हाथ से दूसरे छोर के रस्सी को खींच दिया जिससे मृतिका छटपटाई और मर गई। आरोपी संदीप आदित्य मृतिका कमलेश्वरी का हत्या कर फांसी का स्वरूप देने के लिये सिमेंट के बिजली खभा से मृतिका के शव को गले में काले रंग के रस्सी को बांध कर फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया था। मृतिका की हत्या कर अपने मोटर सायकल होण्डा नियो काला रंग का क्रमांक सीजी 12एवाई-2499 अपने घर किकिरदा चला गया। उसके बाद रायपुर चला गया। विवेचना के दौरान सायबर टीम एवं मुखबिरों की मदद से उक्त आरोपी के संबंध में रायपुर उरला रायल इण्टर प्राईजेज प्राईवेट लिमिटेड में काम करने की सूचना मिलने पर टीम बनाकर रवाना हुये आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी करते रहे। दिनांक 19.08.2022 को आरोपी संदीप आदित्य उर्फ अंशु उर्फ सुशांत अपने फैक्ट्री में काम करने के लिये घुस रहा था उसी दौरान सारंगढ़ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे सुरक्षार्थ हिरासत में लेकर थाना सारंगढ़ आये आरोपी से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम पर बताया कि 03-04 माह से मृतिका से वाट्सऐप एवं फेसबुक के माध्यम से प्रेम प्रसंग था। दिनांक- 13.082022 को मृतिका को अपने मायके खरीद मुझे बुलाई थी और मुझे ले जाना बोली थी जिससे मै अपने मोटर सायकल में बैठाकर सारंगढ़ ले आया और कॉलेज खेल ग्राउण्ड में हत्या कर दिया, कबूल किया। घटना में प्रयुक्त- (1) एक मोटर सायकल (2) एक रेन कोट (3) दो नग मोबाईल एवं आरोपी का 04 सिम एवं 03 मेमोरी कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं उसके विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 19.08.2022 के 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ एवं एसडीओपी महोदय सारंगढ़ के दिशा-निर्देशन, मार्गदर्शन में निरीक्षक सीताराम ध्रुव एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल की टीम, थाना सारंगढ़ के स०उ०नि० लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, स०उ०नि० राजेश यादव, प्र0आर0 – धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर, राजेश साहू, आरक्षक पुरूषोत्तम राठौर, मुकेश चंद्रा, विरेन्द्र ठाकुर, जयराम साहू, राजेश राठिया, भवानी शंकर धागड, गजराज सिदार, भुपेन्द्र साहू थाना सारंगढ़ की सराहनिय भूमिका रही।
0 Comments