13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 11000/- रूपये जप्त.
13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 11000/- रूपये जप्त.

रंजीत बंजारे RJ रमझाझर न्यूज बेमेतरा-: पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 21.02.2023 को थाना साजा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 07 जुआडियानो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 11000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।
जुआडियान-
1.तेजन लाल वर्मा उम्र 27 साल साकिन जंगलपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम ।
- सेवा सतनामी उम्र 40 साल ग्राम करमतरा थाना साजा जिला बेमेतरा । 03.श्लोक खुटेल उम्र 20 साल साकिन थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम ।
- राजेश कोठारी उम्र 40 साल साकिन करमतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।
- घनश्याम देशलहरा उम्र 30 साल साकिन कासीटोला थाना गंडई जिला केसीजी।
- बिसेलाल मारकण्डे उम्र 36 साल साकिन हरडण्डा थाना गंडई जिला केसीजी
- देवप्रसाद वर्मा उम्र 31 साल साकिन जंगलपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम ।
0 Comments