छत्तीसगढ़ में कई जगह भारी वर्षा से सड़कें-पुल डूबे:

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

प्रदेश में 9 जुलाई तक 250 मिमी वर्षा से 86 प्रतिशत कोटा पूरा, आज भी कुछ जगह चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मानसून भले ही देरी से आया, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से कई इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राजनांदगांव में मोंगरा बैराज से आगे का पुल डूब गया है। बैकुंठपुर में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे का रपटा डूबकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

बड़ी संख्या में तालाब फूटने लगे हैं और गांवों का संपर्क कट रहा है। देरी से बावजूद प्रदे‌श में 9 जुलाई तक 297.8 मिमी बारिश होती है, इस तरह कुछ दिन में 84 प्रतिशत (करीब 250 मिमी) पानी बरस गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को मध्य तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह भारी वर्षा के संकेत हैं।

छत्तीसगढ़ में मानसून 23 जून को आया था। जुलाई में भी 1 से 4 तारीख तक मानसूनी गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहीं। लेकिन 5 जुलाई से फिर शुरू हुई मानसूनी हलचल के कारण राज्यभर में जमकर वर्षा हुई। यही वजह है कि 1 जून से 9 जुलाई तक की हुई बारिश औसत से सिर्फ 16 फीसदी ही कम रह गई है। पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में ही 60 मिमी बारिश हो गई। बैकुंठपुर, डौंडी, डोंगरगढ़, गीदम में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश के आसार हैं। रायपुर में भी हल्के बादल रहेंगे और बौछारें पड़ेंगी।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.