मुंगेली जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में आई तेजी

Published by [email protected] on

Spread the love

जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में आई तेजी

मुंगेली 09 नवम्बर 2022// जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में तेजी आई है। कलेक्टर श्री राहुल के निर्देश पर जिले में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है, साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क की गुणवत्ता का कार्य स्थल पर पहुंचकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्राम औराबांधा में सीसीरोड निर्माण कार्य, पुल-पुलिया सहित ग्राम पथरिया से दलपुरवा पहुंच मार्ग, पुल-पुलिया सहित ग्राम तुरवारी से मोहतरा कुर्मी मार्ग, पुल-पुलिया सहित ग्राम चकरभाठा-भालापुर रोड से भदराली-मानपुर-पलानसरी-केसतरा मार्ग, पुल-पुलिया सहित ग्राम बांकी-डौकीदह से निरजाम मार्ग, पुल-पुलिया सहित बटहा-कौहाबांधा से खेकतरा मार्ग, ग्राम खाम्ही से खुड़िया मार्ग, विजयपुर से खटोलिया मार्ग, बोड़तरा-बोधाकांपा मार्ग, ग्राम बैजलपुर से नथेलापारा मार्ग, दशरंगपुर-सोढ़ार मार्ग, गीतपुरी चीनू-बलौदी मार्ग और तखतपुर-पदमपुर मार्ग आदि का निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सभी प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-03 अंतर्गत 13 सड़कों में से 09 सड़क का उन्नयन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसमें मुंगेली-लोरमी एमडीआर देवरी-कोदवाबानी, कुंआगांव से एस.एच. 26, लोहड़िया से कोसमा, एन एच 130 मुंगेली-बरेला रोड से बटहा, मुंगेली सड़क रामगढ़ से जमहा-गीधा एमडीआर, मुंगेली पथरिया एमडीआर रोड से गंगद्वारी व्हाया 

नहनाजोता, मोतिमपुर से खैरझिटी-पदमपुर-बिरगांव, पथरिया लमती सड़क से छिनभोग और एस. एच. 10 लीलापुर से राम्हेपुर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.