जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published by [email protected] on

Spread the love

जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

01 से 30 अप्रैल 2023 तक होगा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण

रंजीत बंजारे RJ रमझाझर न्यूज बेमेतरा -: 24 मार्च 2023-जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 01 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा एवं 30 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। उन्होने कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 महत्वपूर्ण कार्य है इसके लिए बड़ी संख्या में प्रगणक की ड्यूटी लगानी होगी तथा जिला कार्यालय में इसके लिए कण्ट्रोल रुम बनाकर अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए तथा कुछ लोगों को रिजर्व भी रखें। उन्होने कहा कि इसके लिए आवश्यक कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें व ट्रेनर एवं प्रगणक को प्रशिक्षण देवें। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 मार्च 2023 को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित एप्प का शुभारंभ करेंगे।
सर्वेक्षण के लिए जनपद स्तर से रिजर्व सुपरवाईजर तथा सुपरवाईजर द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए रिजर्व टीम सहित प्रगणक दल का गठन किया जाएगा। प्रगणक दल में शिक्षक, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे। जिसमें एक पुरूष व एक महिला सदस्य शामिल होंगे जो घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इसमें पटवारी, संकुल समन्वयक एवं आरईएओ ग्रामीण विस्तार अधिकारी की सुपरवाइजर के रुप में ड्यूटी लगाई जाएगी। सर्वेक्षण कार्य को एक माह में पूरा करना होगा। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन पर स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है।
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी दिशा-निर्देशानुसार सर्वे का संपूर्ण कार्य एप्प के माध्यम से किया जाएगा, किन्तु समानांतर रुप से प्रपत्र की जानकारी हार्ड कॉपी में भी दर्ज की जाएगी। छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु परिवार की इकाई राशन कार्ड को तथा सर्वेक्षण हेतु बेसिक डाटा खाद्य विभाग द्वारा बनाए गए राशन कार्ड की जानकारी से प्राप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की होगी। यदि कोई परिवार सर्वेक्षण में भाग नहीं लेना चाहते अथवा जानकारी नहीं देना चाहते हैं तो इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाएगा। किसी ग्राम में सर्वेक्षण का कार्य संपन्न होने पश्चात ग्रामसभा की विशेष बैठक बुलाकर बैठक में सर्वेक्षण की पुरी जानकारी प्रदान कर ग्रामसभा से अनुमोदन प्राप्त किया जाएग। प्रत्येक ग्राम पंचायत से एकत्र सर्वेक्षण प्रपत्रों को उस ग्राम पंचायत के लिए पृथक फोल्डर बना कर जनपद पंचायत कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, सभी जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.