ज्यादा रुपए देख मैनेजर और कर्मचारी का बदला ईमान:नर्मदापुरम में पेट्रोल पंप से बिक्री के 8.24 लाख रु. लेकर तीन कर्मचारी फरार

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

नर्मदापुरम के माखननगर में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर और दो कर्मचारियाें का ज्यादा रुपए देख ईमान बदल गया। मैनेजर और कर्मचारी पेट्रोल-डीजल की बिक्री के 8.24 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना 5 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे की है। 11 दिन बाद पेट्रोल के मालिक ने माखननगर थाने में गबन का केस दर्ज कराया। पुलिस ने तीन में एक आरोपी रविंद्र राजपूत निवासी मालथौन सागर को अरेस्ट किया। मैनेजर साेमदत्त जाट और राधेश्याम मीणा दोनों निवासी राजस्थान फरार है।

पुलिस के मुताबिक फरियादी जयंत जैन निवासी इंदौर है। माखननगर के ग्राम मांगरोल में पेट्रोल पंप है। पंप पर साेमदत्त जाट मैनेजर था व रविंद राजपूत व राधेश्याम मीणा कर्मचारी थे। पेट्रोल-डीजल की खरीदी बिक्री के रुपए कर्मचारी रोजाना मैनेजर के पास जमा करते है। कभी 4 तो 7,8 लाख नगद राशि इकठ्‌ठा हो जाती थी। आंखों के सामने रोजाना इतने रुपए देख तीनों को लालच आ गई। 5 जुलाई की सुबह मैनेजर और दोनों कर्मचारी 8.24 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जब इस बात की जानकारी फरियादी को लगी तो उसने पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिर थाने में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने सोमदत्त जाट, रविंद्र राजपूत और राधेश्याम मीणा के खिलाफ अमानत में खमानत का केस दर्ज किया। एएसआई अशोक अठोले ने बताया आरोपी रविंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। सोमदत्त और राधेश्याम की तलाश जारी है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.