श्रवण एवं वाक बाधित विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में शुरू हुआ आवासीय विशेष विद्यालय 

Published by [email protected] on

Spread the love

बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एवं आवश्यक सहायक उपकरणों के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा

कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने किया विद्यालय का शुभारंभ

मुंगेली// कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के समीप सत्य सांई हेल्प वे सोसायटी बिलासपुर द्वारा श्रवण एवं वाक बाधित विद्यार्थियों के लिए आवासीय विशेष विद्यालय शुरू किया गया। जिसका आज दोपहर 01 बजे कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल की सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, अनुसूचित जाति प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह सहित वरिष्ठ नागरिक और नगरपालिका मुंगेली के पार्षदगण उपस्थित थे। 
    शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंगेली विधायक श्री मोहले ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से जिले के श्रवण एवं वाक् बाधित बच्चे यहीं रहकर पढ़़ाई कर सकेंगे। बाहर जाकर पढ़ाई करने में होने वाले खर्च में कमी आएगी। उन्होंने इन बच्चों के आने-जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने की बात कही। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि विशेष आवासीय विद्यालय खुलने से जिले के श्रवण एवं वाक बाधित विद्यार्थियों को अब शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आवासीय विद्यालय के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री क्षत्रिय ने पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था करने की घोषणा की। शुभारंभ कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल की सदस्य श्रीमती साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण की सदस्य सुश्री कौशल और मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री मल्लाह ने भी संबोधित किया। इससे पहले कलेक्टर ने श्रवण एवं वाक बाधित विद्यार्थियों के लिए शुरू किए जा रहे आवासीय विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा ने बताया कि सत्य साईं हेल्प वे सोसायटी बिलासपुर द्वारा श्रवण एवं वाक बाधित आवासीय विशेष विद्यालय में 06 से 14 आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों हेतु शिक्षा व्यवस्था किया जाएगा। विशेष आवासीय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश 15 जून से प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने शुभारंभ के अवसर पर बिलासपुर के श्रवण एवं वाक बाधित विद्यालय से पहुुंचे विद्याथियों से भी चर्चा की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने जिले से पहुंचे श्रवण एवं वाक बाधित बच्चों के माता-पिता से भी मिले और बच्चों को आवासीय विद्यालय में रखकर पढ़ाने की बात कही। 
           इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप समाज के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस विशेष आवासीय विद्यालय में श्रवण एवं वाक बाधित बच्चों को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। यहां विद्यालय में प्रवेशित बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एवं आवश्यक सहायक उपकरणों के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, ताकि जिले के श्रवण एवं वाक बाधित बच्चे पढ़े और आगे बढ़े। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सुश्री शारदा जायसवाल, अंकित राजपूत जी नायब तहसीलदार, श्री अनुभव सिंह जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.