जिले में गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी आकर्षक झांकी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन

मुंगेली // जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में उन्होने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 09 बजे गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय में प्रातः 07 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे एवं राष्ट्रगान करेंगे। तत्पश्चात प्रातः 07.45 बजे अधिकारी-कर्मचारीगण कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में जिले के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह की मानिटरिंग की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली को जिम्मेदारी सौंपी है। वे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। कलेक्टर ने समारोह स्थल पर ध्वज, फूल एवं गुब्बारे की व्यवस्था, समारोह स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के लिए टैंकर एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, मैदान, बेरिकेटिंग व्यवस्था, बांस, बल्ली, पाइप, आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग, समारोह स्थल पर रंग-बिरंगे ध्वज, शामियाना एवं कुर्सी की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, बिजली की व्यवस्था, बैटरी चलित माईक की व्यवस्था जनरेटर, समारोह स्थल पर पर्याप्त आवश्यक दवाईयों के साथ चिकित्सकों का दल तथा कर्मचारी एवं एम्बुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इन विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी आकर्षक झांकी
समारोह में कृषि, उद्यानिकी, जिला पंचायत, समाज कल्याण, सर्व शिक्षा अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पीएमजेएसवाय, वन विभाग एटीआर, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग, कौशल विकास, उद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग आदि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों और गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की जाएगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। समारोह में अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री भरोसा राम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments