मोहेला मानपुर/जिले में उत्साह से गरिमामयपूर्ण मनाया गया गणतंत्र दिवस- संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली

Published by [email protected] on

Spread the love

जिले में उत्साह से गरिमामयपूर्ण मनाया गया गणतंत्र दिवस
– संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली


– मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का किया वाचन
– जिला गठन के पश्चात प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में भी खुशियों की बहार, यादगार बन गया प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह
मोहला 26 जनवरी 2023। जिले में गणतंत्र दिवस की 74वीं समारोह उत्साह से गरिमामयपूर्ण मनाया गया। जिला गठन पश्चात प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह जिले के लिए यादगार बन गया। गणतंत्र दिवस समारोह पर खुशियों की बहार बह गई। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने स्थानीय मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने आसमान में रंगीन तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। ध्वजारोहण के पश्चात् संसदीय सचिव श्री मंडावी ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में श्री मंडावी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री वाई अक्षय कुमार उपस्थित थे। 


गणतंत्र दिवस समारोह में 11 टुकडिय़ां द्वारा परेड प्रदर्शन किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 23 वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 27 वी वाहिनी, जिला पुलिस बल,  एनसीसी,  एनएसएस, स्काउड-गाइड द्वारा परेड प्रदर्शन किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री अमित सिंह   ने किया। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इनमें प्री मैट्रिक कन्या छत्रावास, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, डीएमटी पब्लिक स्कूल, पोस्ट मैट्रिक कन्या छत्रावास एवं नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। शासन की योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शित किया गया। इनमें कृषि विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिचाई विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा झाँकी प्रदर्शित किया गया। समारोह में झाँकी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम मार्च पास्ट के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें झाँकी में प्रथम स्थान के लिए स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान के लिए उद्यानिकी विभाग एवं तृतीय स्थान के लिए शिक्षा विभाग को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, द्वितीय स्थान के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं तृतीय स्थान के लिए प्री मैट्रिक कन्या छत्रावास को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह मार्च पास्ट में बिना शस्त्र में प्रथम स्थान के लिए एनसीसी द्वितीय स्थान के लिए स्काउट-गाईड तृतीय स्थान के लिए एनएसएस को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मार्च पास्ट में शस्त्र में तृतीय स्थान के लिए नगर सेना, द्वितीय स्थान के लिए जिला पुलिस बल व प्रथम स्थान के लिए 27वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मनित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.