युवा सैनिकों की कुर्बानी को याद करने के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े – कलेक्टर

Published by [email protected] on

Spread the love

युवा सैनिकों की कुर्बानी को याद करने के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े – कलेक्टर

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मुंगेली 26 जुलाई 2022// कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शारीरिक दक्षता और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं द्वारा जिम्नास्टिक, पिटी, महिला वर्ग 800 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग 1600 मीटर और मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि सैनिकों की कुर्बानी को याद करने के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करने से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और युवाओं द्वारा अपने प्रतिभाओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री कुलदीप सहगल ने कहा कि देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी और विजय हासिल की थी। कार्यक्रम के समापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्जविल कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में प्रशिक्षाणार्थी और प्रशिक्षकगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में निःशुल्क सैन्य बल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुंगेली जिले के युवाओं सहित बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा सहित अन्य जिले के युवा भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.