फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण व अपीलीय अधिकारी नियुक्त
मुंगेली// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव ने पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामवली पुनरीक्षित किये जाने हेतु राजस्व अधिकारियों को मुंगेली, लोरमी, पथरिया लालपुर थाना और जरहागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। विकासखण्ड मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़ा, कोलिहा, जल्ली, चिरौंजपुर, कंचनपुर, धरमपुरा, जमकोर तथा उमरिया के सभी वार्डों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार मुंगेली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत झिरिया, सिंघनपुरी, पेण्ड्रीतालाब (बी). सावंतपुर, पथरताल, गैंजी, पीपरखुंटी, तुरवारी, 183-बरमपुर, (गाड़ाटोला, गोविंदपुर, सिलतरा, जोतपुर, मुछेल, उजियारपुर, कलमीडीह, चकला, दाउकापा) के सभी वार्डों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार लोरमी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है और ग्राम पंचायत बदरा (ब), टिकैतपेण्ड्री, गोइन्द्रा, टेंगनागढ़ के सभी वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पथरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के तीनों जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिए जहाॅ-जहाॅ पंचायत उपनिर्वाचन की तैयारी हेतु निर्वाचक नामांवलियां पुनरीक्षित की जा रही है। वहां के लिए अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल मुंगेली को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
0 Comments