छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी सहायक शिक्षकों की भर्ती:B.ed डिग्री वाले नहीं हो पाएंगे शामिल,अभ्यर्थियों ने डिप्टी CM की गाड़ी रोककर जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू हो रही है लेकिन बीएड डिग्री वालों को इस काउंसिलिंग से अलग रखा गया है। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार रात डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के बंगले के पास उनकी गाड़ी रोककर अपनी समस्या बताई और उन्हें काउंसिलिंग पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थी इस फैसले से बेहद आक्रोशित हैं, डिप्टी सीएम के निवास ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभ्यर्थी विकास मिश्रा ने बताया कि डीपीआई ने एक आदेश निकाला है, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश हवाला देते हुए सहायक शिक्षक की काउंसलिंग से बीएड डिग्री धारियों को अलग कर दिया गया है। जबकि इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चल रही है, जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार से अपात्र नहीं पाया गया है और ना ही हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई फैसला सुनाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बावजूद डीपीआई ने हजारों की संख्या में बीएड डिग्री धारकों को काउंसलिंग से अलग कर दिया गया है। जिससे वे काफी नाराज है,उनका कहना है कि उन सभी ने व्यापम के निकाले विज्ञापन और राजपत्र में प्रकाशित तय नियमों के आधार पर पात्र होते हुए ही परीक्षा दिलाई गई थी। जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि सहायक शिक्षक के लिए बीएड और डीएड दोनों ही पात्र हैं।

इस संबंध में बीएड डिग्री धारकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के पूर्व आदेशों में ये स्पष्ट है कि अगर कोई भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और कोर्ट का फैसला जो बाद में आए हैं तो पूर्व विज्ञापनों के आधार पर ही उस भर्ती को पूरा किया जाना चाहिए।
सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर निकाले गए विज्ञापन में भी बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। सरकार के इस फैसले को लेकर के बीएड डिग्री धारियों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर कहा है कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता सहायक शिक्षक की काउंसलिंग प्रक्रिया में रोक लगाई जाए।
इनका कहना है कि उन्होंने बीएड का जो प्रशिक्षण लिया है, वो छत्तीसगढ़ के राजपत्र और एनसीआरटी के दिशा निर्देश के तहत है, जिसमें किसी भी तरह से ये उल्लेख नहीं है की बीएड करने वाले प्राथमिक शिक्षा के लिए अयोग्य है। बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बातों को नहीं मानती है, तो आने वाले समय में वे उग्र आंदोलन करेंगे।
आज से शुरू हो रही है काउंसिलिंग की प्रक्रिया
शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की पहले चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग आज दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त को शाम 5 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in में शुरू की जा रही है। इस काउंसिलिंग में व्यापम परीक्षा के नतीजों के आधार पर सहायक शिक्षक कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग की पोर्टल पर देखी जा सकती है। हांलाकि विभाग ने विशेष निर्देश जारी करते हुए बीएड डिग्री धारकों को काउंसिलिंग से अलग रखा है।
0 Comments