दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के बिल्हा रेलवे स्टेशन पर रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के पुनः ठहराव का शुभारंभ…

Published by [email protected] on

Spread the love

रायपुर, छत्तीसगढ़।

रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, इसी संदर्भ में बिल्हा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस सुविधा का शुभारंभ आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को माननीय सांसद बिलासपुर अरुण साव एवं माननीय विधायक बिल्हा धरम लाल कौशिक के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद अरुण साव नें कहा कि यह सुविधा बिल्हा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है, रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के बिल्हा स्टेशन पर पुनः ठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए बिल्हा क्षेत्रवासियों को बधाई दी, रेलवे द्वारा अधिसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

बिल्हा स्टेशन के कार्यक्रम को माननीय विधायक धरम लाल कौशिक नें संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा कि उपलब्धता से यहाँ के क्षेत्रवासियों को रायपुर-कोरबा के मध्य सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी, साथ ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है, इसके लिए रेलवे प्रशासन कि तारीफ की एवं रेलवे प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बिल्हा स्टेशन में आयोजित इस समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश साह एवं मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश साह नें दिया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.