दुष्कर्म के आरोपी चंद्रभान पात्रे को सकरी पुलिस ने किया चंद घण्टो के अंदर किया गिरफ्तार

Published by manharan banjare on

Spread the love

बिलासपुर – आरोपी- चंद्रभान पात्रे पिता देव कुमार पात्रे उम्र 22 साल साकिन धरमपुरा थाना लोरमी जिला मुंगेली

प्रार्थी दिनांक रिपोर्ट को थाना सकरी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेष कर शिकायत किया कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है एवं पीडिता के साथ शारिरीक शोषण किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आपराध अपराध क्रमांक 454/2022 धारा 363, 366, 376 भादवि व 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण सदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा अपराध महिला संबंधी गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपी की गिरफतारी हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मंजूलता बाज के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सकरी द्वारा अपने स्टाफ के साथ प्रकरण के आरोपी चंद्रभान पात्रे पिता देव कुमार पात्रे उम्र 22 साल निवासी साकिन धरमपुरा थाना लोरमी जिला मुंगेली का पता साजीकर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिनाॅक 17.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर विधिवत् माननीय न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।

उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक म.प्र.आर. 119 संगीता नेताम, आर.जय साहू,, आर रोशन साहू आर सुनील सूर्यवंशी आर. मनीष साहू, की विषेष योगदान रहा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.