विश्व साक्षरता दिवस पर नवागढ़ कालेज में रैली का आयोजन
विश्व साक्षरता दिवस पर नवागढ़ कालेज में रैली का आयोजन

रंजीत बंजारे बेमेतरा नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ मे प्राचार्य मंगली बंजारा के आदेशानुसार आज 8 सितंबर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय नवागढ़ में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही साथ नवागढ़ महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए विश्व साक्षरता दिवस अमर रहे पढ़ लो बहनों पढ़ लो भाई पढ़ना लिखना है सुखदाई जैसे नारों के साथ छात्र-छात्राओं ने नवागढ़ के नगर में रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया
इस अवसर मुख्य रूप से प्रोफेसर दुर्गा सोनी निलम दिपक निर्मल कुमार हेमा साहू राजकुमार भारद्वाज सुनील कुमार रहे जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे मुख्य रूप से महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम श्वेता तिवारी नैना क्षत्रिय मेधा तृप्ति सुनीति मानसी शर्मा विकास सुरेंद्र युगराज नरोत्तम टाकेशवर विश्वराज महेंद्र नरेंद्र विवेक दुर्गेश जलेश्वर सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं उपस्थिति रहे अंत में महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे ने बताया की रैली निकने का मुख्य उद्देश्य साक्षरता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का मूल उद्देश्य है इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा महाविद्यालय प्राचार्य मंगली बंजारा ने की और सभी को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की
0 Comments